फिर उगना आ गया है
लगाकर रखा था बरसों तक पहरा
हमें घर से निकलना अब आ गया है।
छाया था काले धुएँ सा कुहरा
हमें सूरज सा निकलना आ गया है।
जीवन के टेढ़े - मेढ़े रास्तों, संभल जाओ
हमें राह बदलना आ गया है।
हाथ की रेखाओं ज़रा बदल जाओ
हमें किस्मत गढ़ना आ गया है।
कमर कस लिया हुनर हज़ार सीखने को
हमें हर हार को जीतना आ गया है।
बिस्तर की फ़िक्र है नींद वालों को
हमें करवटों में रात गुज़ारना आ गया है।
मेरे परवाज़ को उठती हज़ारों दुआएँ
हमें तुम्हारा कद्र करना आ गया है।
ठान लिया , आँधियों का रुख़ मोड़ते जाएँ
हमें ढल कर फिर उगना आ गया है।
लगाकर रखा था बरसों तक पहरा
हमें घर से निकलना अब आ गया है।
छाया था काले धुएँ सा कुहरा
हमें सूरज सा निकलना आ गया है।
जीवन के टेढ़े - मेढ़े रास्तों, संभल जाओ
हमें राह बदलना आ गया है।
हाथ की रेखाओं ज़रा बदल जाओ
हमें किस्मत गढ़ना आ गया है।
कमर कस लिया हुनर हज़ार सीखने को
हमें हर हार को जीतना आ गया है।
बिस्तर की फ़िक्र है नींद वालों को
हमें करवटों में रात गुज़ारना आ गया है।
मेरे परवाज़ को उठती हज़ारों दुआएँ
हमें तुम्हारा कद्र करना आ गया है।
ठान लिया , आँधियों का रुख़ मोड़ते जाएँ
हमें ढल कर फिर उगना आ गया है।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज रविवार (01-112-2013) को "निर्विकार होना ही पड़ता है" (चर्चा मंचःअंक 1448)
पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत बढ़िया है आदरेया-
आभार आपका-